पद्मश्री विजेता जर्मन नागरिक को वीजा देने से इंकार के मामले में सुषमा ने रिपोर्ट मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2019

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जर्मनी के पद्म श्री पुरस्कार विजेता को वीजा देने से इंकार करने के मामले में रिपोर्ट मांगी है। जर्मन नागरिक ने इस मुद्दे पर पुरस्कार लौटाने की चेतावनी दी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जर्मन नागरिक फ्रेडिरक इरिना ब्रूनिंग (61) को गोरक्षा के लिए इस वर्ष पद्म श्री से नवाजा गया था।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजनीतिक नफ़ा के फेर में प्रदेश की राजनीति से भी हुए सफ़ा

भारत में और अधिक समय तक रूकने के लिए उनके वीजा विस्तार के आवेदन को विदेश मंत्रालय द्वारा लौटाए जाने के बाद उन्होंने पुरस्कार लौटाने की धमकी दी थी।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपी पायलट को एयर इंडिया के परिसरों में प्रवेश से रोका

मीडिया रिपोर्ट पर सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे संज्ञान में इसे लाए जाने के लिए धन्यवाद। मैंने रिपोर्ट मांगी है।’’ स्वराज ने एक अन्य ट्वीट में एक अन्य महिला को मदद का आश्वासन दिया जिन्होंने स्पेन के बार्सिलोना में अपने पति और बेटे का पासपोर्ट लूट लिए जाने के बाद मदद की गुहार लगाई थी।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल