हैदराबाद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मौजूदा नेतृत्व के अंतर्गत भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई को छुएंगे तथा वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान करेंगे। वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप के नेतृत्व में भारत तथा अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई को छुएंगे तथा वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान करेंगे।’’
उन्होंने महिला उद्यमिता को प्राथमिकता देने की जरूरत को भी रेखांकित किया। तीन दिवसीय सम्मेलन आज शुरू हुआ। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस में सलाहकार इवान्का ट्रंप भी भाग ले रही हैं।