मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गयी मौत की सजा पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सुशांत ने कहा कि ऐसे ‘‘संवेदनशील’’ मुद्दे पर टिप्पणी के लिये आपको ‘‘सुविज्ञ’’ होना चाहिये। राजपूत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘‘राब्ता’’ की टीम ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जाधव से जुड़े सवाल को टालते हुये कहा कि यह ऐसी विषय पर टिप्पणी के लिये सही मंच नहीं।
एक पत्रकार ने जब जोर देकर कहा कि उन्हें सवाल का जवाब देना चाहिये तो राजपूत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोई किसी विषय से सुविज्ञ नहीं है तो उसे उस पर अपनी राय नहीं देनी चाहिये.. क्योंकि यह संवेदनशील चीज है। आपको बेहद जानकार होना चाहिये। मुझे थोड़ा वक्त दीजिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कहने के लिये कि हां निंदा करता हूं या नहीं करता हूं, आपको इतना जिम्मेदार होना चाहिये कि आप उससे जुड़े तथ्यों को जानते हों।''