Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुए Manoj Bajpayee, कहा- ब्लाइंड आर्टिकल्स से काफी परेशान थे एक्टर

By रेनू तिवारी | May 13, 2024

एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भैया जी' को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता अपनी 100वीं फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में मनोज ने फिल्म प्रमोशन के दौरान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और खुलासा किया कि उन्होंने अभिनेता की मृत्यु से लगभग दस दिन पहले उनसे बात की थी। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि समीक्षकों द्वारा प्रशंसित दोनों अभिनेताओं ने फिल्म 'सोनचिरैया' में एक साथ काम किया था।


मनोज बाजपेयी का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ब्लाइंड आर्टिकल्स से परेशान थे

मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए सबसे बड़ी समस्या के बारे में भी बताया। उन्होने कहा कि 'सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स से काफी परेशान थे। यानी ऐसे आर्टिकल जिनके पीछे कोई सच्चाई नहीं होती। वह बहुत अच्छे इंसान थे और जो भी अच्छा व्यक्ति होगा उसे ऐसे लेखों से परेशानी होगी। वह अक्सर मुझसे पूछते थे कि 'उन्हें क्या करना चाहिए'। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा, ''मैंने हमेशा उनसे कहा कि इस बारे में ज्यादा न सोचें।''


मनोज ने यह भी जोड़ा कि सुशांत के साथ उनकी आखिरी बातचीत अंध लेखों के इर्द-गिर्द घूमती थी। 'मेरे पास ऐसे अंधे लेख प्रकाशित करने वालों से निपटने का एक अलग तरीका है। जब भी ऐसे लेख छापने वाले लोग मुझसे मिलते थे तो मैं उनके दोस्तों से कहता था कि मनोज आकर उन्हें बुरी तरह मारेगा। इस पर वह खूब हंसते थे. वह कहते थे कि सर, यह काम केवल आप ही कर सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Srikanth से लेकर Kingdom of the Planet of the Apes तक, इस हफ्ते फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो, सिनेमाघर में लगी है ये फिल्में


निधन से 10 दिन पहले मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में बात करते हुए, मनोज ने कहा कि एमएस धोनी अभिनेता की मृत्यु ठीक दस दिन बाद हुई। मनोज बाजपेयी ने कहा, "मैं हैरान था। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत और इरफान खान चले गए। वे दोनों बहुत जल्दी चले गए। उनका प्राइम टाइम अभी आना बाकी था।

 

इसे भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke फिल्म जियो सिनेमा प्रीमियम पर 17 मई को रिलीज होगी

 

बता दें, सुशांत का निधन जून 2020 में हुआ था। उनके निधन से मनोरंजन जगत में अभी भी शोक की लहर है।



प्रमुख खबरें

Summer Recipes: गर्मियों के उमस भरे दिनों में अपने टेस्ट बड्स को खुश करने के लिए घर पर बनाएं Mango Panna Cotta

OTT Releases This Week | छोरी 2 और छावा से लेकर ब्लैक मिरर सीजन 7 तक, इस हफ़्ते की OTT पर रिलीज़ हो रही है

कुणाल कामरा ने ‘बिग बॉस’ के प्रस्ताव का स्क्रीनशॉट साझा किया

US ने चीन पर अब लगा दिया पर 104% टैरिफ, ट्रंप के विरोध में खड़े हो गए एलन मस्क, अब क्या बड़ा होने वाला है?