By रेनू तिवारी | Jun 16, 2020
एक हंसता-खेलता चेहरा, जिसने एक लंबे संघर्ष के बाद सिनेमा में अपने अभिनय के दम पर अपनी जगह बनाई थी। अभिनय के साथ-साथ जब उसने महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक में बल्ला चलाया था तो सभी क्रिकेटर के धुरंधर बस देखते ही रह गये थे। स्मार्टनेस ऐसी थी कि चुटकियों में सवाल के जवाब दे देता था, पढ़ाई में दिल्ली में इंजीनिरिंग की 7वी रेंग मिली, अभिनय में सभी को मात दी, जिंदादिल इतना कि उसकी मुस्कान देखकर परेशान इंसान भी खुश हो जाये.... ये सब तो कुछ नहीं सुशांत सिंह राजपूत के अंदर इससे ज्यादा खूबियां थी। जिसे हम नहीं उनके साथ काम कर चुके लोगों का मानना हैं।
सबके जहन में एक ही सवाल आखिर सुशांत ने ऐसा क्यों किया?
सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा के अपने फ्लैट पर 14 जून सवेरे 10 से 11 बजे के बीच घर की सीलिंग में लगे पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घर के नौकर ने जानकारी दी की सुशांत सिंह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे बहुत देर हो गयी हैं। पुलिस घर पर आयी और दरवाजा खोला सामने पंखे से लटका सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर था। जैसे ही यह खबर मीडिया में आयी चारों तरफ मातम सा पसर गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता हैं। सभी के जहन में बस एक ही सवाल था कि आखिर क्यों सुशांत?
क्या सच में डिप्रेशन में थे सुशांत?
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरूकर दी है। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ हो गया हैं कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई हैं। पुलिस की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया हैं कि सुशांत सिंह पिछले छह महीने से डिप्रेशन की दवा खा रहे थे। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने दवा खाना बंद कर दिया था। वह अपने आपको काफी अकेला महसूस कर रहे थे। इस लिए ये कदम उठाया।
सुसाइड नोट का न मिलाना भी सवाल खड़ा करता है
डिप्रेशन वाली बात भी कई लोगों को हजम नहीं हो रही हैं क्योंकि सुशांत सिंह एक उम्दा कलाकार थे, उनके पास काम की भी कमी नहीं थी। आर्थिक तंगी जैसी भी कोई बात सामने नहीं आयी तो आखिर क्यों सुशांत ने आत्महत्या की? मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला हैं जिसमें कुछ लिखा हो। परिवार का भी कहना हैं कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता। हर बात पर गौर करते हुए अब मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के केस की हाई लेवल पर जांच करेगी। सुशांत के पोस्टमार्टम के बाद उनकी विसरा और शरीर के कुछ ऑर्गन की जांच भेज दी गयी हैं। पुलिस उनकी डिप्रेशन वाली थ्योरी की भी बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।
डिप्रेशन वाली बात के पड़ताल के आदेश
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि मुंबई पुलिस जांच के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित तौर पर अवसाद में होने की बात को भी ध्यान में रखेगी। राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 34 वर्ष के थे। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को यहां पवन हंस श्मशान घाट में परिवार के सदस्यों और फिल्म तथा टेलीविजन उद्योग के उनके करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
महाराष्ट्र सरकार ने की जांच की मांग
मंत्री ने ट्वीट किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वह पेशेवर प्रतिस्पर्धा को लेकर कथित तौर पर अवसाद में थे। मुंबई पुलिस मामले में इस कोण की भी जांच करेगी।” सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उबर ही नहीं पाया था कि राजपूत की अचानक मौत से उसे एक और झटका लगा है।