सुशांत की मृत्यु चुनावी मुद्दा नहीं है, लेकिन उन्हें न्याय सुनिश्चित किया जाएगा: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2020

पटना।  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, यह आम आदमी से जुड़ा मामला है और पार्टी अभिनेता के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। बिहार विधानसभा के अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव को लेकर पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सेंटर का उदघाटन करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलता पार्टी चुप नहीं बैठेगी।’’

फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार हमलों को लेकर राजग के भीतर दरार की चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि गठबंधन में तीन पार्टियां हैं और सभी का विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ हल करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है बिहार की जनता निश्चित रूप से राजग में विश्वास जताएगी। विकास करने वाली मोदी जी से कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सरकार बहुमत के साथ वापस चुनकर देगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा