By रितिका कमठान | Oct 03, 2023
ग्रहों की दुनिया में रोचक बदलाव आने वाले दिनों में होने वाला है। ग्रहण लगना आमतौर पर आम घटना मानी जाती है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बेहद अहम माना गया है। ग्रहण लगने के दौरान कई तरह की सावधानियां बरती जाती है। इस तेरे ऑन कुछ कार्यों को करने से नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं जिनसे बचना बेहद जरूरी होता है।
बता दें कि इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लग चुका है। वहीं अब अक्टूबर में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण और अंतिम ग्रहण लगने जा रहा है। इस वर्ष सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगेगा जो की अमावस्या का दिन है।
जानकारी के मुताबिक सूर्य ग्रहण का समय सुबह 8:34 से शुरू होगा जो की दोपहर 2:25 पर खत्म होगा। हालांकि इस बार भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। ऐसे में ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं माना जाएगा। ज्योतिष शास्त्र की माने तो सूर्य ग्रहण इस बार सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा।
इन देशों में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरू, उरुग्वे, एंटीगुआ और अन्य देशों में दिखाई देगा।