Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

By एकता | Oct 22, 2022

दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इसका सूतक काल 25 अक्‍टूबर की सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर लग जाएगा, जो 26 अक्‍टूबर के सूर्य उदय तक रहेगा। बता दें, इस बार का सूर्य ग्रहण एक आंशिक ग्रहण है, जो भारत के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा, लेकिन इसका असर सभी लोगों पर पड़ेगा। इसलिए इस दौरान लोगों को बहुत सारे काम करने से मना किया जाता है। इसके अलावा बहुत से ऐसे काम हैं, जिन्हें सूर्य ग्रहण के दौरान करने से लाभ प्राप्त होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान क्या काम करने चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर घर सजाते समय ध्यान में रखें ये वास्तु टिप्स, मां लक्ष्मी की बरसेगी विशेष कृपा


सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए-

- सूर्य ग्रहण के काल के दौरान लोग अपने घरों में धूप-अगरबत्ती जला कर रख सकते हैं, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करेगी। 

- ग्रहण काल शुरू होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्तों को डाल दें।

- सूर्य ग्रहण के दौरान घरों से बाहर न ही निकालें।

- ग्रहण खत्म होने के बाद किसी गरीब को दान दे सकते हैं।

- ग्रहण काल के दौरान घर में रहते हुए ही भगवान का ध्यान लगाएं।

 

इसे भी पढ़ें: 22 और 23 अक्टूबर मनाई जाएगी धनतेरस, राशि के अनुसार करें खरीदारी


सूर्य ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए-

- सूर्य ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को छूने की गलती न करें।

- ग्रहण काल के दौरान सोए नहीं।

- इस दौरान भगवान की मूर्तियों को हाथ न लगाएं।

- सूर्य ग्रहण के दौरान कैंची का प्रयोग न करें, फूलों को न तोड़े, बालों और कपड़ों को साफ न करें, दातुन या ब्रश न करें।

- ग्रहण काल के दौरान झगड़ा, संभोग, किसी की बुराई करने से बचें।

प्रमुख खबरें

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत

वाम शासन में पिछड़ा रहा Tripura, भाजपा ने किया विकास, राज्य में बसाये गए ब्रू आदिवासी गांव के दौरे के दौरान बोले Amit Shah