समय देखिए, कुछ भी संभव है, सचिन वाजे के अनिल देशमुख-जयंत पाटिल पर लगाए आरोप को लेकर बोलीं सुप्रिया सुले

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Aug 03, 2024

समय देखिए, कुछ भी संभव है, सचिन वाजे के अनिल देशमुख-जयंत पाटिल पर लगाए आरोप को लेकर बोलीं सुप्रिया सुले

एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख और जयंत पाटिल पर सचिन वाज़े के आरोपों पर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सबसे पहले वह किस जयंत पाटिल के बारे में बात कर रहे हैं? मुझे कोई अंदाज़ा नहीं है। हमें यह क्यों सोचना चाहिए कि यह केवल के बारे में है हमारे जयंत पाटिल? समय देखिए, कुछ भी संभव है।

इसे भी पढ़ें: PA के जरिए पैसे लेते थे अनिल देशमुख, CBI के पास सबूत, सचिन वाजे के ऐसा क्या दावा किया, कांग्रेस बोली- हमें इसमें नहीं पड़ना है

सचिन वाजे ने कहा कि जो कुछ हुआ उसके सारे सबूत हैं। वह (अनिल देशमुख) अपने पीए के माध्यम से पैसे लेते थे। इस संबंध में सीबीआई के पास सबूत भी हैं। मैंने गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भी पत्र लिखा है।' ये सारा मामला उनके (अनिल देशमुख) खिलाफ चला गया है। साथ ही मैं इस मामले में नार्को टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हूं. मैंने एक पत्र लिखा है, उसमें जयंत पाटिल का भी नाम है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly polls 2024: एनडीए ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय किया, 2019 में जीती सीटों पर चुनाव लड़ेंगी पार्टियाँ

एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख पर सचिन वाजे के आरोपों पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता, हमारा सवाल यह है कि राज्य में यह ड्रामा काफी समय से चल रहा है। जबकि अब, देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि मेरे पास ऑडियो और वीडियो दोनों हैं और इसलिए आपको वास्तविकता जानने का अधिकार नहीं है, लेकिन वह कुछ भी नहीं कहेंगे क्योंकि वह केवल डराना चाहते हैं, मुझे लगता है कि उनका समय समाप्त हो गया है, कुछ दिनों में महाविकास अघाड़ी सरकार बनेगी तो हम इसकी जांच करेंगे और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। 


प्रमुख खबरें

Neeraj Chopra ने फैंस को दिया सरप्राइज, निजी समारोह में हिमानी संग रचाई शादी, साझा की तस्वीरें

जनता के बीच खराब छवि वाले लोगों के लिए राकांपा में कोई जगह नहीं: Ajit Pawar

लहंगे या साड़ी पर कौन-सा शेपवियर पहनना सबसे बेहतर रहता है, जानें स्टाइल एक्सपर्ट क्या कहती है?

Dekh Dilli Ka Haal: विश्वास नगर के दिल में क्या है, केजरीवाल लहर में भी यहां ओपी शर्मा ने खिलाया था कमल