By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) की नेता एवं बारामती की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शुक्रवार को बारामती तहसील के एक मंदिर में मिले और एक-दूसरे को गले लगाया।
ऐसी अटकलें हैं कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र में सुले के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। सुले राकांपा संस्थापक शरद पवार की बेटी और अजित की चचेरी बहन हैं।
सुले और सुनेत्रा का जलोची गांव के कमलेश्वर मंदिर में एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ। सुनेत्रा पवार ने एक बयान में कहा, ‘‘मंदिर में प्रार्थना करने के बाद मेरी मुलाकात सुप्रिया ‘ताई’ (मराठी में बड़ी बहन) से हुई। हम दोनों ने महाशिवरात्रि और महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।