SC ने सरकार से मांगा कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति से निपटने का प्लान

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2021

SC ने सरकार से मांगा कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति से निपटने का प्लान

नयी दिल्ली। देश के कोविड-19 की मौजूदा लहर से जूझने के बीच, उच्चतम न्यायालय ने गंभीर स्थिति का बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि वह ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं समेत अन्य मुद्दों पर “राष्ट्रीय योजना” चाहता है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस आर भटकी तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि वह देश में कोविड-19 टीकाकरण के तौर-तरीके से जुड़े मुद्दे पर भी विचार करेगी।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में अपनाने के प्रधानमंत्री के सुझाव पर सवाल उठाया

पीठ ने कहा कि वह वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन घोषित करने की उच्च न्यायालयों की शक्ति से जुड़े पहलू का भी आकलन करेगी। शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान की कार्यवाही में उसकी मदद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को न्याय मित्र नियुक्त किया है। पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी किया और कहा कि वह मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगी।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में आतंकी मीटिंग,  हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने हांकी बड़ी-बड़ी डींग

पाकिस्तान में आतंकी मीटिंग, हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने हांकी बड़ी-बड़ी डींग

Pakistan कुछ कर पाता उससे पहले ही BrahMos ने सब तबाह कर दिया, शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से भारत से पिटने की बात स्वीकारी

Pakistan कुछ कर पाता उससे पहले ही BrahMos ने सब तबाह कर दिया, शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से भारत से पिटने की बात स्वीकारी

Engineering Student Suicide | कर्नाटक में इंजीनियरिंग छात्र ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में शैक्षणिक दबाव का किया जिक्र

बेहतर चुनावी प्रबंधन के लिए निर्वाचन आयोग ने उठाए बड़े कदम, 100 दिनों में 21 पहलों की शुरूआत