Supreme Court Big Verdict on Bulldozer Action: कोई दोषी भी है तो भी घर नहीं गिराया जा सकता, योगी के बुलडोजर पर सुप्रीम टिप्पणी
By अभिनय आकाश | Sep 02, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह देश भर में विध्वंस कार्रवाइयों के लिए बुलडोजर कार्रवाई के संबंध में अखिल भारतीय आधार पर उचित दिशानिर्देश जारी कर सकता है। शीर्ष अदालत चाकू मारने के आरोपी लड़के के परिवार के घर को ध्वस्त करने से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई को लेकर गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से सुझाव मांगे। जस्टिस गवई ने कहा कि सभी पक्षों के सुझाव आने दीजिए। हम अखिल भारतीय स्तर पर दिशानिर्देश जारी करेंगे> सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 17 सितंबर को तय की है।