सुपरस्टार मैरीकॉम को छठा स्वर्ण, कोलंबिया का पहला पदक

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2018

सुपरस्टार मैरीकॉम को छठा स्वर्ण, कोलंबिया का पहला पदक

 नयी दिल्ली। लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी एम सी मैरीकॉम (48 किग्रा) ने यहां लाइट फ्लाईवेट में छठा स्वर्ण पदक अपने नाम किया जिससे वह दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप में यह कारनामा करने वाली पहली मुक्केबाज बन गयीं। वहीं फ्लाईवेट 51 किग्रा का स्वर्ण पदक उत्तर कोरिया की पांग चोल मि ने जीता। बैंथमवेट 54 किग्रा में पहला स्थान उत्तर कोरिया की टिंग लिन यू को मिला।

अन्य वर्गों में 57 किग्रा फेदरवेट का स्वर्ण जर्मनी की गैब्रिएल ओर्नेला वाहनर ने भारतीय मुक्केबाज सोनिया को हराकर हासिल किया। लाइटवेट 60 किग्रा का स्वर्ण आयरलैंड की कैली एने हैरिंगटन ने, लाइट वेल्टरवेट 64 किग्रा का स्वर्ण चीन की डैन डाऊ ने और वेल्टरवेट 69 किग्रा का स्वर्ण चीनी ताइपे की निएन चिन चेन के नाम रहा। महिलाओं के मिडिलवेट 75 किग्रा में चीन की लिना वांग, लाइट हेवीवेट 81 किग्रा में चीन की लिना वांग और हेवीवेट 81 किग्रा से अधिक में चीन की जियोली यांग अव्वल रही।

 

वहीं कोलंबिया की लाइट हेवीवेट मुक्केबाज जेसिका केईसेडो सिनिस्टेरा ने देश के लिये पहला पदक हासिल किया, उन्होंने रजत पदक जीता। कोलंबिया के अलावा मंगोलिया और वेल्स ने भी अपने देश के लिये पहले पदक हासिल किये लेकिन दोनों को कांस्य पदक मिले।

 

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप