वॉर्नर के बिना सनराइजर्स हैदराबाद अहम मुकाबले में MI से भिड़ेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2019

मुंबई। बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिये उपलब्ध नहीं होंगे जो गुरूवार को यहां होने वाले अहम आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने होगी। यह मैच दोनों टीमों के लिये अहम होगा क्योंकि इसमें जीत से उनके प्ले आफ में पहुंचने की संभावना प्रबल हो जायेगी जबकि हार से वे बाहर होने के एक कदम करीब पहुंच जायेंगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने प्ले आफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है जबकि अन्य दो स्थानों पर अभी फैसला होना है। इस समय मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 14 अंक से तीसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में 12 अंक से चौथे स्थान पर है। 

इसे भी पढ़ें: तूफानी पारी खेलने के बाद बोले वॉर्नर, विश्व कप के लिए मजबूत आधार था IPL

 

अगर मुंबई गुरूवार को जीत जाती है तो वह प्ले आफ के लिये क्वालीफाई कर लेगी जबकि हैदराबाद के इसमें जीत से 14 अंक हो जायेंगे और दोनों टीमों के समान अंक होंगे जिससे उन्हें अपना भाग्य जानने के लिये लंबा इंतजार करना होगा। वार्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाये हैं और वह इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के शिविर में शामिल होने के लिये स्वदेश चले गये हैं। उनके जाने से टीम में आया खालीपन बहुत खलेगा जिससे कप्तान केन विलियम्सन, मनीष पांडे, आल राउंडर विजय शंकर और वापसी करने वाले रिद्धिमान साहा को जिम्मेदारी संभालनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: आईपीएल ने एकदिवसीय क्रिकेट की तैयारी में मदद की: स्मिथ

हैदराबाद के गेंदबाजों ने बीच बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुंबई इंडियंस के मजबूत लाइन अप के खिलाफ उन्हें एकजुट होकर खेलने की जरूरत होगी। मुंबई के लिये शीर्ष में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक (12 मैचों में 393 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (11 मैचों में 307 रन) अच्छा कर रहे हैं। उनके पास आल राउंडर हार्दिक पंड्या (12 मैचों में 355 रन) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (12 मैचों में 355 रन) के रूप में तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं जो नियमित रूप से पारी के कुछ अंतिम ओवरों में प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: स्वदेश लौटने से पहले KXIP पर बरसे डेविड वॉर्नर, राशिद भी चमके

सूर्य कुमार यादव और कृणाल पंड्या को हैदराबाद के आक्रमण के खिलाफ अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान (14 विकेट) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण में संदीप शर्मा (11 मैचों में 12 विकेट), खलील अहमद (छह मैचों में 11 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (12 मैचों में आठ विकेट) के अलावा दो स्पिनर राशिद और मोहम्मद नबी मौजूद हैं। घरेलू टीम को आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की कमी खलेगी जो विश्व कप शिविर में जुड़ने के लिये स्वदेश लौट चुके हैं। मुंबई ने अपने पांच घरेलू मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। उसके गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह (13 विकेट), लसिथ मलिंगा (12 विकेट), हार्दिक पंड्या (10 विकेट) तथा स्पिनर राहुल चहर और कृणाल पंड्या महत्वपूर्ण होंगे। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा