IND vs SA: "50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं..." KL Rahul के शतक पर सुनील गावस्कर का बयान

By Kusum | Dec 27, 2023

सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली। केएल राहुल ने भारत की ओर से सर्वाधिक 101 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली। इस दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। राहुल की पारी को पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भारतीय टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया। 


वहीं केएल राहुल की पारी देखकर सुनील गावस्कर ने कहा कि 50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि केएल राहुल का ये शतक भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टॉप 10 पारियों में से एक है। 


बता दें कि, भारत ने आज आठ विकेट पर 208 रनों के स्कोर पर आगे खेलना शुरू किया। कोइट्जे ने सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज पांच रन को वेरेन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजकर भारत को नौवां झटका दिया। इसके बाद केएल राहुल ने कोएत्जी की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। 68वें ओवर में बर्गर ने केएल राहुल को 101 रन पर बोल्ड कर भारत की पहली पारी को 245 रनों के स्कोर पर समेट दिया। 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?