Sunil Dutt Birth Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बस कंडक्टर थे सुनील दत्त, ऐसे बने थे स्टार

By अनन्या मिश्रा | Jun 06, 2023

सुनील दत्त, बॉलीवुड इंडस्ट्री का वह नाम जिसने सालों तक न सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया। फिल्म हो या राजनीति एक्टर ने हर जगह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हालांकि सुनील दत्त की जिंदगी में संघर्ष भी कम नहीं थे। लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने हर संघर्ष को सफलता में बदल दिया। आज ही के दिन यानी की 6 जून को सुनील दत्त का जन्म हुआ था। आज उनके बर्थ एनिवर्सिरी के मौके पर आइए जानते हैं सुनील दत्त के जीवन से जुड़े रोचक पहलुओं के बारे में...


ऐसे शुरू हुई संघर्ष की कहानी

देश के विभाजन से पहले पंजाब राज्य के झेलम जिले के के खुरदी गांव में 6 जून 1929 को सुनील दत्त का जन्म हुआ था। वह एक बेहद गरीब परिवार में जन्में थे। संघर्ष की कहानी बचपन से ही शुरू हो गई थी। जब सुनील 5 साल के थे तो उनके पिता की मौत हो गई थी। आजाद भारत से पहले सुनील दत्त ने जीवन जीने के लिए काफी कष्ट देखे। पिता की मौत के बाद उनका पालन-पोषण मां कुलवंती ने अकेले ही किया। हालांकि इस दौरान सुनील दत्त ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए वह मुंबई आ गए और यहां पर जय हिंद कॉलेज में एडमिशन ले लिया।


कंडक्टर की नौकरी

जब सुनील दत्त कॉलेज में थे, तो उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। ऐसे में वह सपनों की मायानगरी में अपने लिए नौकरी की तलाश करने लगे। कड़ी मेहनत के बाद उन्हें बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई। इससे उनका खर्च आसानी से चल जाता था।

इसे भी पढ़ें: Nutan Birth Anniversary: मां की दोस्त ने बचपन में एक्ट्रेस को बुलाया था 'बदसूरत', ऐसे शुरू किया अपना फिल्मी सफर

रेडियो जॉकी बन शुरू किया कॅरियर 

बस कंडक्टर की नौकरी करने के दौरान भी सुनील दत्त कुछ बड़ा करने का सपना देखते रहते थे। कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत रेडियो जॉकी से की थी। उस समय वह रेडियो सेयलॉन में हिंदी के सबसे प्रसिद्ध उद्घोषक के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन इस दौरान वह अभिनेता बनने के सपने को भी संजोए हुए थे।


ऐसे शुरू किया फिल्मी सफर

कई सालों तक रेडियो जॉकी के तौर पर काम करने के बाद उनकी किस्मत चमकी। स्वतंत्र भारत के 8 साल बाद 1955 में सुनील दत्त को पहली फिल्म मिली। हालांकि उनकी पहली फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इस फिल्म में काम करने के बाद उनको बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस के साथ फिल्म 'मदर इंडिया' में एक दमदार रोल ऑफर हुआ। इस फिल्म को करने के बाद सुनील दत्त को अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। मदर इंडिया सुपरहिट साबित हुई। बता दें कि नरगिस और सुनील दत्त की फिल्म मदर इंडिया ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली भारत की पहली फिल्म बनी।


इंडस्ट्री में सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी सुनहरे पन्नों में लिखी गई। इस फिल्म में अभिनेत्री नरगिस ने सुनील दत्त की मां का रोल किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी। वहीं उस आग में नरगिस फंस गई। लेकिन सुनील दत्त ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूद गए और अभिनेत्री को सुरक्षित बाहर ले आए। इस घटना के दौरान सुनील को काफी गंभीर चोटें भी आई थीं। इस तरह से सुनील दत्त ने नरगिस के दिल में अपने लिए जगह बना ली थी। इस घटना के बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। वहीं साल 1958 में नरगिस और सुनील दत्त ने शादी रचा ली। दोनों के तीन बच्चे प्रिया दत्त, नम्रता दत्त और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हैं।


राजनीतिक कॅरियर

जिस तरह से सुनील दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। ठीक उसी तरह से उन्होंने राजनीति में भी अपना दमखम दिखाया। देश में मनमोहन सिंह सरकार के दौरान वह राज्यसभा सांसद भी थे। इसके अलावा सुनील दत्त को सरकार के द्वारा युवा और खेल विभाग के मंत्री का प्रभार भी सौंपा गया था। उन्होंने राजनीतिक कॅरियर के दौरान जरूरतमंदों की मदद और सेवा की।


हमेशा के लिए अमर हो गए सुनील दत्त

सुनील दत्त के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में हम सभी ने देखा कि किस तरह से उन्होंने संजय दत्त का कॅरियर संभालने में हम भूमिका निभाई। वहीं संजय दत्त के कॅरियर की सबसे बड़ी हिट मूवी मुन्ना भाई एमबीबीएस में मुरली प्रसाद के पिता के रोल में दिखे सुनील दत्त सभी के दिलों में बस गए। बता दें कि 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से सुनील दत्त की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी