सुनील शेट्टी ने शुरू की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारी, जानें कब और कहाँ होगी वेडिंग

By प्रिया मिश्रा | May 03, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों दिसंबर 2022 में शादी करने वाले हैं। जी हां, दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में है और सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने शादी से पहले अपने लिए एक नया घर भी ढूंढ लिया है। खबरों की मानें तो सुनील शेट्टी ने भी बेटी के शादी की तैयारी शुरू कर दी है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील शेट्टी भी अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। शेट्टी परिवार में लंबे समय के बाद यह पहली शादी है। इसलिए वे चाहते हैं कि शादी ग्रैंड तरीके से हो। खबरों की मानें तो सुनील शेट्टी ने अभी से अपनी बेटी की शादी की तैयारी शुरू कर दी है। अथिया और केएल राहुल की शादी के लिए शानदार होटल कैटरर्स और डिजाइनर पर बुक किए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Lock Upp Updates: कपड़े उतार कर सबके सामने नहाने लगीं पूनम पांडे, वीडियो देख उड़े फैंस के होश


अथिया और केएल राहुल की शादी काफी ग्रैंड होगी। बताया जा रहा है कि शादी जुहू के फाइव स्टार होटल में हो सकती है। शादी में  इंडस्ट्री के तमाम लोगों को इनवाइट किया जाएगा और क्रिकेट जगत के दिग्गजों को भी शादी का न्योता मिलेगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी को हर कोई एन्जॉय करे।


बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, सुनील चाहते हैं कि हर कोई अथिया की शादी का आनंद उठाए और यही कारण है कि यह एक भव्य मामला होगा। अथिया के दादाजी हमेशा उसकी शादी को भव्य तरीके से होते देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यही कारण है कि सुनील बेहद भावुक हैं और अपने पिता की इच्छा को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: ब्रालेट और डीप स्लिट ड्रेस में नम्रता मल्ला ने दिखाया सेक्सी फिगर, बोल्ड अवतार देख मचल जाएगा मन


केएल राहुल और आथिया शेट्टी पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों को कई बार साथ में घूमते और पार्टी करते स्पॉट किया गया है। केएल राहुल इस समय आईपीएल 2022 में व्यस्त हैं और आथिया शेट्टी कई बार उन्हें सपोर्ट करती दिखाई दी हैं। इसके अलावा आथिया शेट्टी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आयी थीं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स