लुलु मॉल में होने वाला सुंदर कांड का पाठ स्थगित, पुलिस ने 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

By अनुराग गुप्ता | Jul 15, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लुलु मॉल उद्घाटन के साथ ही विवादों में घिरा हुआ है। इसी बीच लुलु मॉल में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सुंदर कांड का पाठ करने का कार्यक्रम शुक्रवार को पुलिस और मॉल के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद स्थगित कर दिया गया। इतना ही नहीं इस मामले में तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़ें: लुलु मॉल में नमाज अदा करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हिंदू संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को उस वक्त हिरासत में लिया, जब दोनों सुंदर कांड का पाठ करने के लिए मॉल में थे। इतना ही नहीं पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरण तिवारी को लालबाग में उस समय नजरबंद कर दिया, जब वह सुंदर कांड का पाठ करने के लिए लुलु मॉल जाने वाली थीं। किरण तिवारी मारे गए हिंदू समाज पार्टी (एचएसपी) के प्रमुख कमलेश तिवारी की पत्नी हैं।

हिंदू संगठन ने लुलु मॉल के भीतर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और इसके लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के आवास पर जीएम समीर वर्मा मॉल में कार्यरत कर्मचारियों की सूची लेकर घर गए थे। जिसके बाद शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा ने हमें कार्यक्रम स्थगित करने के लिए कहा और लखनऊ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। हम कर्मचारियों की सूची से संतुष्ट नहीं हैं और हमने जांच की मांग की है।

कैसे शुरू हुआ विवाद ?

लुलु मॉल में नमाज पढ़ते कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ। जिसके बाद से लगातार लुलु मॉल को लेकर सवाल उठाए खड़े किए जाने लगे और धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया। इसी बीच इस मॉल में हिंदू महासभी ने सुंडर कांड का पाठ करने का ऐलान कर दिया था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लखनऊ के लुलु मॉल का उद्घाटन किया था और इस मॉल को उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सूखे की चपेट में लेकिन सरकार का ध्यान जनता के हितों पर नहीं : अखिलेश यादव 

अखिलेश ने भी साधा निशाना

लुलु मॉल को लेकर विवाद सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि व्यावसायिक गतिविधियां यदि षड्यंत्रों और साज़िशों की राजनीति का शिकार होने लगेंगी तो निवेश करने कौन आएगा।

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी’’ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार

केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करे, ताकि कई मुद्दों का समाधान हो सके: फारूक

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओ

कोलकाता में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, कोई हताहत नहीं