Skin Care Tips: सनबर्न का इलाज करते समय ना करें ये गलतियां

By मिताली जैन | Aug 27, 2023

सनबर्न से बचने के लिए हम सभी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन अवश्य लगाते हैं। लेकिन हम तेज धूप में होते हैं या फिर बहुत अधिक लंबे समय तक बाहर रहते हैं तो ऐसे में सनबर्न हो जाता है। सनबर्न के कारण स्किन में जलन, रेडनेस व इरिटेशन हो सकती है। इस जलन का इलाज करने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-


पेट्रोलियम जेली का उपयोग करना

यह सच है कि धूप से झुलसी स्किन के लिए उसे मॉइश्चराइज करना जरूरी है। कई बार हम अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। इससे आपकी जलन बद से बदतर हो सकती है। इसलिए, कोशिश करें कि आप पेट्रोलियम जेली की जगह वाटर बेस्ड या एलोवेरा-बेस्ड मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Hair Care: बिना किसी टूल और केमिकल के करें बालों को नेचुरली स्ट्रेट, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

गर्म पानी से नहाना

अगर आप सनबर्न की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में आपको बिल्कुल भी गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। अगर आप गलती से ऐसा करते हैं तो इससे सनबर्न से जुड़ी सूजन और समस्या बढ़ सकती है। कोशिश करें कि आप अपनी स्किन को आराम देने के लिए गुनगुने या ठंडे पानी से स्नान करें।


पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना

जब आपको सनबर्न हो जाता है तो उससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना  करना पड़ सकता है। इस स्थिति में अगर आप पानी कम पीते हैं तो आपकी समस्या बद से बदतर हो सकती है। इसलिए, अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। यह आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद करेगा।


हार्श प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना

घर लौटकर जब हम अपनी स्किन की क्लीनिंग करते हैं तो उस दौरान आपको हार्श प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हार्श या अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को और भी अधिक इरिटेट कर सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आप जेंटल और केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।


- मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत