By एकता | Jul 27, 2022
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया था। यह मामला इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने अभिनेता के खिलाफ महिलाओं की भावनाएं आहत करने को आरोप लगाते हुए मुंबई के चैंबूर में एफआईआर दर्ज करा दी थी। वहीं, बहुत से लोग रणवीर को गिरफ्तार करने की मांग तक कर रहे हैं। अब इन सब के बीच 'द कपिल शर्मा शो' की अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अभिनेता के समर्थन में उतर आई हैं।
अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का समर्थन किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मैं एक औरत हूं, न तो इससे मेरी मोडेसिटी की कोई बेइज्जती हुई और ना ही इससे मेरी भावनाओं को कोई ठेस पहुंची"। इससे अगली स्टोरी में अभिनेत्री ने अपने माँ की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा 'यही तो मेरी मां, एक महिला को भी कहना था'। उनकी माँ भी अभिनेता का समर्थन करते लिखती हैं कि फोटोज़ शानदार थीं! भगवान जाने किसकी भावनाएं आहत हुई हैं। शायद वो और ज्यादा देखना चाहते थे।
अभिनेता रणवीर सिंह को उनके फोटोशूट के लिए सोशल मीडिया पर लोग भले ही बुरी तरह ट्रोल कर रहे है, लेकिन उन्हें उनके बॉलीवुड के दोस्तों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। अभी हाल ही में अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने दोस्त का समर्थन करते हुए कहा था कि अगर वो कम्फर्टेबल है तो लोगों को अपनी राय उनपर थोपनी नहीं चाहिए।