सुमित, निखात ने बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2018

नयी दिल्ली। सुमित सांगवान (91 किग्रा) और निखात जरीन (51 किग्रा) समेत तीन मुक्केबाजों ने सर्बिया में हुए 56वें बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किये। हिमांशु शर्मा (49 किग्रा) तीसरे मुक्केबाज रहे जिन्होंने बीती रात अल्जीरिया के मोहम्मद तौआरेग को 5-0 से शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया। इस तरह भारत ने टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक से अपने शानदार अभियान का समापन किया। सुमित और निखात दोनों चोट से वापसी करने के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। कलाई की चोट से वापसी करने वाले एशियाई रजत पदकधारी सुमित ने इक्वाडोर के कास्टिलो टोरेस को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने इस पदक को अपने पिता सुरेंदर सांगवान को समर्पित किया। सुमित ट्रायल में हारने के कारण गोल्ड कोस्ट में नहीं जा सके थे, उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे लिये मजबूत स्तंभ रहे हैं, मैं इस पदक को अपने बापू को समर्पित करता हूं। मैंने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये जितनी मेहनत की थी, उसका फायदा मुझे यहां मिला। मेरा हाथ अब बिलकुल ठीक है।’’ 

 

जूनियर विश्व चैम्पियन रह चुकीं निखात भी कंधे की चोट से वापसी कर रही हैं, उन्होंने यूनान की कौतसोएओरगोपोऊलोऊ ऐकैटरिनी पर 5-0 से जीत दर्ज की। हालांकि टीम के साथ कोई फिजियो नहीं था। महिलाओं में रजत पदक जीतने वाली मुक्केबाज जमुना बोरो (54 किग्रा) और राल्टे लालफाकमावी (81 किग्रा से अधिक) रहीं। जमुना स्थानीय प्रबल दावेदार एंदजेला ब्रैंकोविच से 1-4 से पराजित हुई तो लालफाकमावी को तुर्की की देमिर सेनुर ने 3-2 से हराया। पुरुषों के ड्रा में लालदिनमाविया (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (56 किग्रा) और पवन कुमार (69 किग्रा) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। लालदिनमाविया को कोरिया के किम इंकिन से 0-5 से जबकि वरिंदर को ब्राजील के अरिलसोन गोंकालवेज से 2-3 से पराजय मिली। पवन को क्रोएशिया के पीटर सेटिनिच ने 4-1 से शिकस्त दी। इससे पहले नरेंदर (91 किग्रा से अधिक) ने पुरूश स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। महिलाओं में राजेश नरवाल (48 किग्रा), प्रियंका ठाकुर (60 किग्रा), रूमी गोगोई (75 किग्रा) और निर्मला रावत (81 किग्रा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी