गन्ना मंत्री ने चीनी मिल मालिकों से की सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज कराने की अपील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने उत्तर प्रदेश के सभी चीनी मिल मालिकों से राज्य की सभी कचहरियों और पुलिस थानों समेत विभिन्न सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज करने की अपील की है। गन्ना विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने राज्य के सभी चीनी मिल मालिकों से अपील की है कि वह देशहित में राज्य के सभी कलेक्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तहसीलों एवं विकासखंड भवनों और पुलिस थानों इत्यादि को फौरन सैनेटाइज करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करें।

इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी युद्ध् में ऊर्जा उत्पादन के लिए संभाला मोर्चा

राणा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इनमें से ज्यादातर परिसरों में उन लोगों को ठहराया जा रहा है, जो दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से आए हैं। उन्होंने कहा कि चीनी मिल मालिकों का यह कदम कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में न सिर्फ मददगार होगा बल्कि यह मानवता की महान सेवा भी होगी। इस मुश्किल वक्त में हम सभी अपने देश और इंसानियत को बचाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।

प्रमुख खबरें

महिला की मौत की खबर मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन थिएटर से बाहर नहीं गए: हैदराबाद पुलिस

Kisan Diwas 2024: हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है किसान दिवस, जानिए उद्देश्य और महत्व

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: किसानों के मसीहा थे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, ऐसे शुरू किया था राजनीति का सफर

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल