Sonali Phogat Death | सोनाली फोगाट नाम पर सहयोगी सुधीर सांगवान चलाता था रंगदारी का रैकेट, कई लोगों को लूटा

By रेनू तिवारी | Sep 04, 2022

अभिनेता-राजनेता सोनाली फोगट की मौत के मामले में रोजाना नये-नये खुलासे हो गये हैं। लगता है जिस लोगों से सोनाली फोगट अपने आसपास घिर हुई थी वो दोस्त नहीं दुश्मन थे इस लिए गोवा पुलिस इस मामने के हर एंगल को खंगाल रही हैं और लगातार लोगों की गिरफ्तारी कर रही हैं। गोवा में सोनाली फोगट की मौत के कुछ दिनों बाद भाजपा नेता और टिकटोक स्टार की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार सोनाली फोगट सहयोगी सुधीर सांगवान उसके नाम से अवैध रंगदारी का नेटवर्क चला रहा था। उसने सोनाली और पुलिस के नाम पर कई लोगों को ठगा था। क्रिएटिव एग्रीटेक नाम की एक फर्म बनाकर उसने लोगों को कृषि ऋण देकर ठगा। उसने बैंक से सस्ती दरों पर कर्ज लिया और जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो उसने पुलिस के नाम पर उन्हें धमकाया।

 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म GoodBye का पोस्टर रिलीज, बिग बी ने लिखा ये खास मैसेज

 

सुधीर सांगवान ने छुपाएं कई सच

इससे पहले सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगट के लॉकर का गलत पासवर्ड पुलिस को बताया था। गोवा पुलिस से हुई वीडियो कॉल में पूछताछ में उसने उन्हें दो पासवर्ड के बारे में बताया था। एक पासवर्ड 3 अंकों का था और दूसरा 6 अंकों का। हालांकि इन दोनों पासवडों से लॉकर नहीं खुला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया। उसने सोनाली और पुलिस के नाम पर कई लोगों को ठगा था। क्रिएटिव एग्रीटेक नाम की एक फर्म बनाकर उसने लोगों को कृषि ऋण देकर ठगा। उसने बैंक से सस्ती दरों पर कर्ज लिया और जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो उसने पुलिस के नाम पर उन्हें धमकाया। इससे पहले सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगट के लॉकर का गलत पासवर्ड पुलिस को बताया था। गोवा पुलिस से हुई वीडियो कॉल में पूछताछ में उसने उन्हें दो पासवर्ड के बारे में बताया था. एक पासवर्ड 3 अंकों का था और दूसरा 6 अंकों का। हालांकि, इन दोनों पासवडों से लॉकर नहीं खुला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap | नुसरत जहां ने बिकिनी पहन दिए समंदर किनारे पोज, कार्तिक और कियारा ने शुरू की नयी फिल्म की शूटिंग


गोवा पुलिस ने जब्त की सोनाली फोगट की 3 डायरियां

गोवा पुलिस ने शुक्रवार को हिसार में पिछले 5 दिनों से चल रही जांच के दौरान सोनाली फोगट की तीन डायरियां जब्त की हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सोनाली फोगट की हत्या के मामले में ताजा अपडेट यह है कि उनका परिवार अब इस मामले की सीबीआई जांच चाहता है। 42 साल की सोनाली फोगट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत लाया गया था।


बीजेपी नेता और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सोनाली फोगट का पिछले हफ्ते गोवा के एक रेस्तरां में पार्टी करने के कुछ घंटों बाद निधन हो गया। उसकी कथित हत्या के आरोप में उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लिया गया था। हालांकि मकसद स्पष्ट नहीं है, फोगट के परिवार ने लीज एग्रीमेंट और एक फार्म हाउस से जुड़ी गहरी साजिश का आरोप लगाया था।


प्रमुख खबरें

बाजारों में मिल रहा है नकली गुड़, कैसे पहचाने असली, सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे

Delhi Air Pollution| दिल्ली में बदला ऑफिस का टाइम, CM Atishi ने वायु प्रदूषण को देखते हुए की घोषणा

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने POK में Champions Trophy 2025 का दौरा किया रद्द

Bangladesh में बढ़ते चरमपंथ पर अमेरिका चिंतित: व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी