By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2021
काहिरा। सूडान में सेना के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक और उनकी पत्नी को खार्तूम स्थित उनके घर लौटने की अनुमति दे दी गई है। अधिकारी ने कहा कि हमदोक के घर पर भारी सुरक्षा तैनात है।
अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि हमदोक कहीं आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं या नहीं अथवा फोन कॉल कर सकते हैं या नहीं। उन्होंने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वह मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।