फिर मिलेगा Subsidy वाला आटा और चावल, सरकार ने शुरू किया नया चरण

By रितिका कमठान | Nov 05, 2024

भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। भारत आटा और भारत चावल सब्सिडी वाला आटा-चावल है। इस बार केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को शहर में मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर खुदरा बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की है। 

 

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) और केंद्रीय भंडार द्वारा संचालित ये वैन उपभोक्ताओं तक ये आवश्यक सामान पहुंचाएंगी। सरकार की रणनीति है कि महंगाई को काबू में करने के लिए भारत आटा 30 रुपये प्रति किलोग्राम और भारत चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम को बेचा जाए।

 

आटा चावल की बिक्री चालू करने के दौरान प्रहलाद जोशी ने कार्यक्रम में कहा, "यह पहल उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। भारत ब्रांड के तहत चावल, आटा और दाल जैसे बुनियादी खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री के माध्यम से प्रत्यक्ष हस्तक्षेप ने स्थिर मूल्य व्यवस्था बनाए रखने में मदद करती है।"

 

भारत आटा और भारत चावल केंद्रीय भंडार, नैफेड और एनसीसीएफ द्वारा संचालित स्टोर और मोबाइल वैन के साथ-साथ प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और बड़ी चेन खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, दूसरे चरण के दौरान, आटा और चावल के ‘भारत’ ब्रांड को 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के बैग में बेचा जाएगा।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा