रिजर्व बैंक के अध्ययन में दावा, नोटबंदी के बाद नकद भुगतान घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2017

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि नोटबंदी के बाद लोगों के भुगतान के तरीके में बदलाव आया है। इसमें कहा गया है कि नोटबंदी के बाद लोग नकद भुगतान के बजाय खुदरा इलेक्ट्रानिक भुगतान, मर्चेंट टर्मिनल में कार्ड इस्तेमाल और चेक के जरिये भुगतान की ओर बढ़े हैं। सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को 1,000 रुपये और 500 रुपये का नोट बंद करने की घोषणा की थी।

रिजर्व बैंक ने अपने साप्ताहिक परिशिष्ट मिंट स्ट्रीट मेमोज में कहा है कि नोटबंदी से अंतर बैंक भुगतान और निपटान प्रणाली में उल्लेखनीय बदलाव आया। विशेषरूप से तीन खंडों खुदरा इलेक्ट्रानिक भुगतान, पीओएस टर्मिनल पर कार्ड इस्तेमाल और चेक के जरिये भुगतान बढ़ा है। यह अध्ययन रिजर्व बैंक के सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन विभाग के शशांक शेखर मैती के निर्देशन में किया गया है। अध्ययन में कहा गया है कि नोटबंदी से पहले चेक की मात्रा और मूल्य के हिसाब से इस्तेमाल कम हुआ था, लेकिन नोटबंदी के बाद के महीनों में इसमें सकारात्मक वृद्धि हुई।

 

प्रमुख खबरें

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब

BJP को 2244 करोड़...कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला, देख लें 2023-24 के फंडिंग के सारे आंकड़े

सोनिया गांधी के CWC की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं, प्रियंका गांधी को लेकर भी संशय, जानें कारण

Russia ने मार गिराया अजरबैजान का प्लेन? 42 लोगों की मौत, एयरलाइंस क्रैश मामले में होश उड़ाने वाला खुलासा