पाकिस्तान में दोस्त की मौत होने पर विद्यार्थियों ने स्कूल में लगाई आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2019

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाठ नहीं याद करने पर शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने पर अपने एक सहपाठी की मौत हो जाने पर नाराज विद्यार्थियों ने विद्यालय भवन में आग लगा दी। यहां गुलशन ए रवि इलाके के अमेरिकन लीसेटफ स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हाफिज हुनैन बिलास की बृहस्पतिवार को उसके शिक्षक ने बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार शिक्षक मुहम्मद कामरान ने पाठ नहीं याद करने पर बच्चे को बार बार घूसा मारा, उसके बाल पकड़कर उसके सिर को दीवार से दे टकराया। बच्चा कक्षा में ही बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हेा गयी।

इसे भी पढ़ें: चीन के विदेश मंत्री पहुंचे पाकिस्तान, कुरैशी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा

शुक्रवार को कुछ विद्यार्थियों ने विद्यालय भवन पर पेट्रोल की बोतलें फेंककर उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते पूरे भवन में आग लग गयी। दमकल गाडि़यों को आग बुझाने में कुछ घंटे लगे। पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया और उनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगाने की घटना के सिलसिले में तीन विद्याथी गिरफ्तार किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हम उन बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिन्होंने विद्यार्थियों को इस अपराध के लिए उकसाया।’’जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी पिता की शिकायत पर शिक्षक कामरान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विद्यालय के प्राचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत