आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने सीवेज जल से विकसित की बैटरी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2018

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने सीवेज जल से विकसित की बैटरी

कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर के एक शोधार्थी ने सीवेज के पानी के जीवाणु से चलने वाली डिस्पोजेबल और लचीली बैटरी विकसित की है। संस्थान ने एक बयान में यह जानकारी दी। पर्यावरण अनुकूल इस बैटरी सेल से ऊर्जा उत्पादन शुरू करने के लिये उसमें जीवाणु युक्त सीवेज का पानी डालने की जरूरत है।

बयान में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पीएचडी छात्रा रम्या वीरूभोतला के हवाले से कहा गया, ‘‘सामान्य तौर पर सूक्ष्मजीव ईंधन सेल्स (एमएफसी) में ऊर्जा उत्पादन में एक-दो दिन का वक्त लगता है क्योंकि जीवाणुओं को नये माहौल में ढलने में समय की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस उपकरण में ऊर्जा उत्पादन 10 सेकंड के अंदर शुरू हो जाता है जो लगभभ तत्काल है।’’ फिलहाल इस उपकरण से ऊर्जा उत्पादन अभी कुछ माइक्रोवाट्स ही है। लेकिन संयोजन से इसे और बढ़ाया जा सकता है और व्यवहारिक अनुप्रयोग में लाया जा सकता है। 

 

प्रमुख खबरें

नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम के मिलने लगे हैं बेहतर नतीजे

नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम के मिलने लगे हैं बेहतर नतीजे

Delhi Fog| दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानें बाधित, उत्तर भारत में शीतलहर जारी

Delhi Fog| दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानें बाधित, उत्तर भारत में शीतलहर जारी

Som Pradosh Vrat: कब है सोम प्रदोष व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Gyan Ganga: भगवान शंकर के विवाह के सहमति के बाद देवतागण कैसे तैयारी में जुटे?