शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020

मुंबई। कोरोनावायरस के संक्रमण से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को दूर करने के चीन के उपायों पर निवेशकों के भरोसा जताने से एशियाई बाजारों में तेजी रही। इससे संकेत पाकर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की बढ़त रही।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी, सेंसेक्स 161 अंक टूटा

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 408.42 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,302.80 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी इसी तरह 123.80 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,116.30 अंक पर चल रहा था।

 

मंगलवार को सेंसेक्स में 161.31 अंक यानी 0.39 प्रतिशत तथा निफ्टी में 53.30 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही थी। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 74 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने धीमी की शेयर बाजारों की चाल,जानें कितना नीचे गया सेंसेक्स-निफ्टी

इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.38 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। चीन के केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को दूर करने के लिये मध्यम अवधि के लिये ब्याज दर में कटौती की है। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बुधवार को छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से बंद रहे। 

 

प्रमुख खबरें

Veer Bal Diwas पर बोले PM Modi, युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release Date | कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 को कब और कहाँ देखें?

FIR पर तकरार! AAP की बड़ी डिमांड, कांग्रेस को किया जाए INDIA ब्लॉक से बाहर, लगाया BJP की मदद करने का आरोप

एकता के अभाव में किसी भी समाज या राष्ट्र का उत्थान संदिग्ध