शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2020

मुंबई। कोरोनावायरस के संक्रमण से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को दूर करने के चीन के उपायों पर निवेशकों के भरोसा जताने से एशियाई बाजारों में तेजी रही। इससे संकेत पाकर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की बढ़त रही।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी, सेंसेक्स 161 अंक टूटा

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 408.42 अंक यानी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,302.80 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी इसी तरह 123.80 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,116.30 अंक पर चल रहा था।

 

मंगलवार को सेंसेक्स में 161.31 अंक यानी 0.39 प्रतिशत तथा निफ्टी में 53.30 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही थी। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 74 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने धीमी की शेयर बाजारों की चाल,जानें कितना नीचे गया सेंसेक्स-निफ्टी

इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.38 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। चीन के केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को दूर करने के लिये मध्यम अवधि के लिये ब्याज दर में कटौती की है। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बुधवार को छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से बंद रहे। 

 

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास