मजबूत अर्थव्यवस्था स्वस्थ पर्यावरण बनाए रखने के लिए है अहम: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में हरित और सतत पर्यावरण की दिशा में अपनी उपलब्धियों का बखान किया और कहा कि मजबूत अर्थव्यवस्था स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए अहम है। सालों से नेताओं ने अमेरिकी नागरिकों से कहा है कि मजबूत अर्थव्यवस्था एवं जीवंत ऊर्जा क्षेत्र का स्वस्थ पर्यावरण के साथ मेल नहीं खाता है। ट्रंप ने ‘अमेरिका के पर्यावरण नेतृत्व’ विषयक व्हाइट हाउस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘‘लेकिन यह गलत है क्योंकि हम बिल्कुल उल्टा साबित कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में ब्रितानी राजदूत से नहीं रखेंगे कोई नाता: डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा, ‘‘एक मजबूत अर्थव्यवस्था स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए अहम है। जब हम नवोन्मेष करते हैं, उत्पादन करते हैं और आगे बढ़ते हैं तो हम ढेर सारी ऐसी प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं का इजाद करते हैं जो अपने कारोबार को वापस लाने के साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाती हैं , सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उत्पादन को विदेशी प्रदूषकों से लेकर अमेरिकी जमीन पर लाते हैं।’’ ट्रंप ने आरोप लगाया कि पिछले प्रशासन ने अमेरिकी ऊर्जा पर अनवरत संघर्ष छेड़ दिया था।

इसे भी पढ़ें: वॉशिंगटन में भारत केंद्रित व्यापार सम्मेलन बैठक को संबोधित करेंगे कुश्नर, पेलोसी, रॉस और पैरी

उन्होंने कहा, ‘‘हम वह नहीं कर सकते। उन्होंने हमारे श्रमिकों, हमारे उत्पादकों और हमारे विनिर्माताओं को ऐसी गैर असरकारी वैश्विक संधियों से दंडित करने का प्रयास किया जिन्होंने सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले देशों को अपने तरीके जारी रखने दिया।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अमेरिकियों को दंडित करना बेहतर पर्यावरण या बेहतर अर्थव्यवस्था बनाने का कभी सही तरीका नहीं है। हमने इस विफल पहल को नकार दिया है और हमें अतुल्य परिणाम नजर आ रहे हैं।’’

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti