कोरोना को लेकर यूपी में भी सख्ती, रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

By अंकित सिंह | Jan 04, 2022

देश के अन्य हिस्सों की तरह चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। इसको लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टीम ने के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद कई पाबंदियों को लागू किया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। यह व्यवस्था 6 जनवरी से राज्य में लागू कर दी जाएगी। इसके अलावा भी दसवीं तक के स्कूल को मकर संक्रांति तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: E-SHRAM: यूपी सरकार ने श्रमिकों को दिया तोहफा, अब हर महीने खाते में आएंगे 500 रुपये, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


मिल रही जानकारी के मुताबिक जिन जिलों में 1000 से ज्यादा सक्रिय मामले होंगे वहां कुछ पाबंदियां लागू की जाएंगी। इन जिलों में जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट्स आदि जैसे सार्वजनिक स्थलों को 50 फ़ीसदी की क्षमता के साथ ही संचालित किया जा सकता है। शादी समारोह या अन्य आयोजनों में जहां बंद स्थान है वह एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता ना हो इस पर भी गौर करने को कहा गया है। मास्क और सैनिटाइजर भी अनिवार्य रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग को लेकर भी बड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाएं। इसके साथ ही सभी जनपदों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को 24 x 7 सक्रिय रखा जाए। प्रयागराज के माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। आपको बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 992 नए मामलों की पुष्टि हुई है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3173 है।


प्रमुख खबरें

दिल्ली में केजरीवाल की महिला सम्मान योजना और संजीवनी स्कीम पर विवाद, विभाग ने किया खारिज, भाजपा ने उठाए सवाल, पार्टी की आयी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र: पालघर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी की तलाश जारी

Charlie Chaplin Death Anniversary: मुसीबतों में हंसने की कला जानते थे कॉमेडी स्टार चार्ली चैपलिन, हर दिल पर छोड़ी थी अपनी छाप

Baby John Review । बेहतरीन फिल्मों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं Varun Dhawan, ब्लॉकबस्टर फिल्म में किया है बेहतरीन परफॉर्मेंस