मतगणना प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश: CEC Rajeev Kumar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2024

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि मतगणना की मौजूदा प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश पारित किए गए हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा और आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के विधानसभा चुनावों लिए मतगणना जारी है।

कुमार ने पीटीआई वीडियो को यहां बताया, ‘‘आज मतगणना का दिन है। आज ढाई महीने की तैयारियों का अंत होगा।’’ उन्होंने कहा कि सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिलाधिकारियों, पर्यवेक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को नियमों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कुमार ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों को शामिल करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके पूरी प्रक्रिया को कवर करने के निर्देश भी पारित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

DUSU चुनाव में बड़ा उलटफेर, 10 साल बाद बना NSUI का अध्यक्ष, 2 सीटों पर ABVP का कब्जा

जिस लड़के ने Ditch किया, गुस्से में उसी के साथ 14 साल की उम्र में Cher कर बैठी थी ये शर्मनाक हरकत, आत्मकथा में किया खुलासा

बेरोजगार होने का डर, वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ कटड़ा में प्रदर्शन, जुटे दो हजार लोग

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार के लिए भिड़ी तीन टीमें, अब विराट कोहली के साथ RCB में खेलेंगे भुवी