मतगणना प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश: CEC Rajeev Kumar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2024

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि मतगणना की मौजूदा प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश पारित किए गए हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा और आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के विधानसभा चुनावों लिए मतगणना जारी है।

कुमार ने पीटीआई वीडियो को यहां बताया, ‘‘आज मतगणना का दिन है। आज ढाई महीने की तैयारियों का अंत होगा।’’ उन्होंने कहा कि सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिलाधिकारियों, पर्यवेक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को नियमों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कुमार ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों को शामिल करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके पूरी प्रक्रिया को कवर करने के निर्देश भी पारित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Part Time Jobs: पढ़ाई के साथ-साथ कनाडा में करें पार्ट टाइम जॉब, इन जॉब्स को करने से लांखों रुपये मिलेंगे

IND vs GER: भारत को जर्मनी के खिलाफ मिली हार, गोल बचाने में फेल रहे भारतीय हॉकी खिलाड़ी

Google Maps New Feature: फेक रिव्यू से मिलेगी राहत, यूजर्स के लिए बड़ी सुविधा

तीन मिनट में गले मिले और निकलें, New Zealand के Dunedin Airport पर लोगों के लिए लागू हुआ नया नियम