हांगकांग में पुलिस अधिकारी पर हमला, क्षति पहुंचाने के जुर्म में एक कलाकार पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2019

हांगकांग। हांगकांग में शुक्रवार को एक कलाकार के खिलाफ एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने और आपराधिक क्षति पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन को लेकर किसी प्रदर्शनकारी के खिलाफ दर्ज यह पहला मामला हे। अधिकारियों ने अर्ध-स्वायत्त शहर की बीजिंग समर्थित सरकार के लिए संकट उत्पन्न करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डालने का संकल्प लिया है।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग मामले को लेकर चीन और ब्रिटेन के बीच जुबानी जंग तेज

शहर के पुलिस मुख्यालय को 21 जून को जाम करने के ओराप में पुन हो-चीयू (31) को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। उस पर छह घंटे के घेराव के दौरान मुख्यालय के बाहर पुलिस पर अंडे फेंकने जैसे उच्छृंखल व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। पुन को हिरासत में रखा गया है और दोषी साबित होने पर उन्हें 10 साल तक की कैद हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी हांगकांग की संसद में घुसे

इस बीच ‘एपी’ की एक खबर के अनुसार हांगकांग के छात्रों ने नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक करने से इनकार कर दिया। हांगकांग के दो विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने नेता कैरी लैम के हालिया प्रदर्शन पर बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। छात्र नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लैम इसको लेकर ईमानदार रही हैं। उनके कार्यालय ने छात्रों को बंद कमरे में बैठक के लिए आमंत्रित किया लेकिन छात्रों का कहना है कि कोई भी बैठक सार्वजनिक तौर पर की जानी चाहिए, जिसमें व्यापक प्रतिनिधित्व शामिल हो।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ