कोरोना वायरस की दस्तक से भारत के शेयर बाजार में आई जबरदस्त गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2020

मुंबई। कोरोना वायरस के फैलाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ रही चिंताओं और वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 1459.52 अंक की भारी गिरावट के साथ हुई। सुबह सवा दस बजे इसमें 1,131.54 अंक यानी 2.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,339.07 अंक पर कारोबार हो रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। सुबह सवा दस बजे इसमें 342.45 अंक यानी 3.04 प्रतिशत गिरावट के साथ 10,926.55 अंक पर कारोबार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी मामूली लाभ

बृहस्पतिवार को 30 कंपनियों का सूचकांक सेंसेक्स 38,470.61 अंक पर और 50 कंपनियों का सूचकांक निफ्टी 11,269 अंक पर बंद हुआ था। ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का दौर देखा गया। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी पड़ा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार निकासी और रुपये के डॉलर के मुकाबले कमजोर पड़ने का असर भी निवेशकों की धारणा पर पड़ा है। शेयर बाजारों में उथल-पुथल के बीच निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में सोने एवं अन्य बहुमूल्य धातुओं का रुख कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया का घाटा 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक: हरदीप पुरी

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों से 2,476.75 करोड़ रुपये की निकासी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,510.89 करोड़ रुपये की लिवाली की।शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो के शेयर बाजारों में तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी है। अमेरिका में भी बृहस्पतिवार को बाजार तीन प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण इन कपंनियों को मिली "WORK FROM HOME" करने की सलाह

वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 1.04 प्रतिशत घटकर 49.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।रिजर्व बैंक के येस बैंक पर रोक लगाने और निदेशक मंडल को भंग कर देने का असर भी बाजार पर पड़ा है। येस बैंक का शेयर सुबह के कारोबार में 25 प्रतिशत गिर गया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का शेयर भी छह प्रतिशत गिरा है। इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर में भी शुरुआती कारोबार में नकारात्मक रुख देखा गया है।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप