By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2021
मुंबई। मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत तेजी से हुई और बीएसई-30 सेंसेक्स करीब दो सौ अंक ऊपर चल रहा है। बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसे शेयरों में लिवाली का अच्छा समर्थन देखा गया।
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेसेक्स 199.01 अंक यानी 0.40 प्रतिशत तेजी के साथ 49,400.40 पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 68.90 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,752.40 पर था।
पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, डा रेड्डी और ओएनजीसी के शेयर भी तेजी में चल रहे थे। इसके विपरीत टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में गिरवट का रुझान था। कोविड19 का प्रकोप बढने के भय से मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट आयी थी।