Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Dec 29, 2022

दुनिया भर के बाजार में आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। चीन में बढ़ते कोविड मामलों के बीच एशियाई बाजारों और Singapore Exchange में भी गिरावट देखने को मिली है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में भारी टूट देखने को मिली। BSE Sensex पर 313.43 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 60,596.85 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 97.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18025.40 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. निफ्टी पर DRREDDY, DIVISLAB, CIPLA, SUNPHARMA, ONGC का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है.

वहीं HINDLACO, JSWSTEEL, KOTAKBANK, HINDUNILVR, BAJAJFINSV जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Tata Power Company

Tata Power की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को कर्नाटक में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 255MW हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट (पवन और सौर) स्थापित करने के लिए ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ मिला है. टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन टाटा पावर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का ज्‍वॉइंट वेंचर है. कंपनी अभी 0.90 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।


State Bank of India

State Bank of India कहा है कि वह वित्‍त वर्ष 2023 के दौरान 100 अरब रुपये (1.21 अरब डॉलर) तक के इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी कर फंड जुटाने की मंजूरी पर विचार करेगा। इस वक्त बैंक के शेयर्स में 2.75 अंकों की कमी नजर आ रही है।


Bank of India

बैंक ने पीएसबी एलायंस प्राइवेट लिमिटेड में 1.13 करोड़ रुपये का और निवेश किया है. इससे पीएसबी एलायंस में उसकी कुल हिस्सेदारी 7.14% से बढ़कर 8.33% हो गई है. PSB Alliance कस्‍टमर्स डोरस्‍टेप पर फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा स्थापित एक कंपनी है. फिलहाल बैंक के शेयर्स में 1.85 की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।


Hariom Pipe Industries

फ्रांस स्थित वित्तीय सेवा कंपनी सोसाइटी जेनरेल ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 1.5 लाख शेयर या 0.58% हिस्सेदारी 375.48 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है. सोसाइटी जेनरेल के पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 3.12 लाख शेयर या 1.23% हिस्सेदारी थी. कंपनी के शेयर्स बाजार के शुरू होने के बाद से 3.00 अंको की गिरावट के साथ आगे कारोबार कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को वैश्विक गेमिंग हब बनाने के लिए प्रगतिशील कर व्यवस्था आवश्यक है

 Tata Steel

टाटा ग्रुप की कंपनी ने टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स के तहत नए मैटेरियल्स कारोबार के कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से 12.81 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर सहायक कंपनी टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स के 1.15 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. कुल खरीद मूल्य 14.80 करोड़ रुपये है. अधिग्रहण के पूरा होने पर, टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी. कंपनी 0.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा