By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2023
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत भारी गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 670.59 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 66,901.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 170.40 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 19804.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. जबकि बैंक, ऑटो, फार्मा, मीडिया, फाइनेंशियल इंडेक्स में बढ़त है। LT, DIVISLAB, ONGC, SBIN, BRITANNIA के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं INFY, HCLTECH, WIPRO, TCS, HINDUNILVR के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
ICICI Bank
शनिवार 22 जुलाई को ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे आने हें. इनके अलावा RBL Bank, AU Small Finance Bank, Yes Bank, Sportking India, Thirumalai Chemicals और Titagarh Rail Systems के भी नतीजे शनिवार को आएंगे।
Infosys
आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,362 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी ने ब्रॉडर आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 1 से 3.5 फीसदी कर दिया है, जो पहले 4 से 7 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया था. जून तिमाही में कंपनी की इनकम 10 फीसदी बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,470 करोड़ रुपये थी।
Larsen & Toubro
कंपनी ने कहा कि बोर्ड अगले सप्ताह 25 जुलाई को इक्विटी शेयरों की बायबैक और वित्त वर्ष 24 (FY24) के लिए स्पेशल डिविडेंड पर विचार करने के लिए बैठक करेगा। जून तिमाही के फाइनैंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी देने के लिए बोर्ड की बैठक भी होने वाली है।।
HUL
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मुनाफा जून तिमाही में 6.9 फीसदी बढ़कर 2,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,391 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय 15,679 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 14,757 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च पहली तिमाही में 12,167 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में 11,531 करोड़ रुपये था।
IOC
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एडनॉक गैस कंपनी से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात करने के लिए 7-9 अरब डॉलर का एक समझौता किया है. एडनॉक गैस ने कहा कि 14 साल की अवधि वाले इस समझौते के तहत आईओसी को सालाना 12 लाख टन एलएनजी का निर्यात किया जाएगा।