By अंकित जायसवाल | Aug 18, 2023
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत कमजोर हुई है। सेंसेक्स 208.48 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 64,942.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 64.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 19,301.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ बैंक, ऑटो और फार्मा इंडेक्स ही हरे निशान में दिख रहे हैं. जबकि फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। DRREDDY, CIPLA, ADANIPORTS, LT, AXISBANK के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं WIPRO, TCS, HDFCLIFE, TECHM, HEROMOTOCO के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Glenmark Pharma
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने कहा है कि उसे जेनेरिक टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है. इसका इस्तेमाल मध्यम से गंभीर ऐटोपिक डरमैटिटिस के उपचार के लिए किया जाता है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट 0.03 फीसदी, प्रोटोपिक ऑइंटमेंट के सामान्य संस्करण, लियो फार्मा एएस के 0.03 फीसदी के लिए मंजूरी दी है. ग्लेनमार्क का टैक्रोलिमस ऑइंटमेंट 0.03 फीसदी, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक (अमेरिका) द्वारा अमेरिका में वितरित किया जाएगा।
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपना खनन कारोबार अलग कर उसे अपनी इकाई एनटीपीसी माइनिंग लि. को सौंपने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी के खनन कारोबार में छह कोयला खदान शामिल हैं. यह समझौता निर्धारित शर्तों के पूरा होने पर प्रभावी हो जाएगा. कंपनी ने 29 जुलाई, 2023 को शेयर बाजार को एनटीपीसी लि. के निदेशक मंडल से कोयला खनन कारोबार अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी दी थी।
Maruti Suzuki
वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि ऑटो प्रमुख ने मार्च 2025 तक 57 नेक्सा शोरूम, अपने प्रीमियम आउटलेट खोलने की योजना बनाई है, क्योंकि इसके टॉप-एंड वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। श्रीवास्तव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस साल जुलाई तक कुल बिक्री का लगभग 31.9 फीसदी हिस्सा नेक्सा से आया है।
SJVN
सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड ने पंजाब में 1,200 मेगावाट बिजली का वितरण करने के लिए पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. सतलज जल विद्युत निगम (SJVN) ने 1200 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए हाल ही में दो बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं. पीएसपीसीएल ने पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में सौर ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली खरीद के लिए निविदाएं जारी की थीं. एसजेवीएन की इकाई एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) ने 1,000 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए 2.53 रुपये प्रति यूनिट और शेष 200 यूनिट के लिए 2.75 रुपये प्रति यूनिट की दर का प्रस्ताव दिया ।
ONGC
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) कम कार्बन उत्सर्जन वाली कंपनी बनने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है. इसके तहत वह नवीकरणीय और हरित हाइड्रोजन समेत पर्यावरण अनुकूल माने जाने वाले ऊर्जा क्षेत्र में इस दशक के अंत तक एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि उसने कम कार्बन उत्सर्जन वाले ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की है।