Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत सपाट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jul 31, 2023

ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे मिक्स संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं। बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 5.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 66,165.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 27.15 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 19,618.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में बिकवाली दिख रही है. निफ्टी पर मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं. जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में है तो वहीं आईटी इंडेक्‍स फ्लैट है। NTPC, POWERGIRD, TATASTEEL, JSWSTEEL, TATAMOTORS के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं APOLLOHOSP, HDFCLIFE, BRITANNIA, ASIANPAINT, BAJFINANCE के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 31 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


SBI Cards

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का मुनाफा जून तिमाही में 5 फीसदी घटकर 593 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई प्रवर्तित एसबीआई कार्ड ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 627 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. एसबीआई कार्ड्स की कुल आय बढ़कर 4,046 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,263 करोड़ रुपये थी. ग्रॉस एनपीए बढ़कर कुल कर्ज का 2.41 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले 2.24 फीसदी थी।


Nestle India

दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया ने वर्ष 2025 तक 4,200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. इस निवेश के तहत कंपनी देश में 10वां कारखाना ओडीशा में खोलेगी. मैगी नूडल्स, किटकैट चॉकलेट और नेस्कैफे जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया क्षमता निर्माण के लिए निवेश कर रही है. इसका कारण उसे भारतीय बाजार में आने वाले सालों में ‘काफी मजबूत’ मांग दिख रही है।


NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का जून तिमाही में मुनाफा 23 फीसदी से अधिक बढ़कर 4,907.13 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 3977.77 करोड़ रुपये था. परिचालन आय सालाना आधार पर 43,560.72 करोड़ रुपये से घटकर 43,390.02 करोड़ रुपये हो गई. एनटीपीसी की कुल आय जून 2023 तिमाही में 39,681 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 40,726 करोड़ रुपये थी।


Bank of India

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का मुनाफा जून तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 1,551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 561 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक ऑफ इंडिया की पहली तिमाही में कुल आय बढ़कर 15,821 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,124 करोड़ रुपये थी. ब्याज आय बढ़कर 14,359 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,973 करोड़ रुपये थी।

 

इसे भी पढ़ें: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 393 परियोजनाओं की लागत 4.64 लाख करोड़ रुपये बढ़ी


TCS

आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक के कृतिवासन की अगुआई में सांगठनिक बदलाव की घोषणा की है. टीसीएस ने कहा कि कंपनी में अब उद्योग क्षेत्रों और भौगोलिक स्थितियों के आधार पर व्यापारिक समूह बनाए जाएंगे. कंपनी ने हैरिक विन को नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) और अभिनव कुमार को मार्केटिंग के अंतरिम प्रमुख के रूप में प्रमोट किया।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा