Stock Market Updates:बढ़त की तरफ लौटा बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jun 02, 2023

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्‍स में 210 अंकों के करीब तेजी है। सेंसेक्स 216.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 62,645.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 68.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18555.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। HINDALCO, HEROMOTOCO, JSWSTEEL, TATASTEEL, TECHM के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HDFCLIFE, EICHERMOT, CIPLA, COALINDIA, SUNPHARMA के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज बाजार में तकरीबन हर सेक्‍टर में बढ़त देखन को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्‍यादात इंडेक्‍स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


NTPC

ओहमियम इंटरनेशनल भारत में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइजर के विनिर्माण को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी के साथ साझेदारी की है. ओहमियम प्रमुख हरित हाइड्रोजन कंपनी है जो उन्नत पीईएम इलेक्ट्रोलाइजर को डिजायन, विनिर्माण और उसे परिचालित करती है.ओहमियम प्रौद्योगिकी की मदद से एनटीपीसी हरित हाइड्रोजन और अमोनिया उत्पादन के लिए पांच गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करेगी।


Tata Motors

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में 1.62 फीसदी घटकर 74,973 इकाई रही है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 76,210 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 2 फीसदी घटकर 73,448 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 74,755 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 45,878 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल मई में 43,341 इकाई रही थी।


Coal India

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन सालाना आधार पर मई में 9.5 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 6 करोड़ टन रहा है. सीआईएल ने बताया कि उसने अपनी अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर मई, 2022 में 5.47 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था. सीआईएल का मई, 2023 का उत्पादन सालाना आधार पर 9.5 फीसदी या 52 लाख टन बढ़ोतरी के साथ 6 करोड़ टन रहा. मई में आम तौर पर कोयला उत्पादन चार करोड़ से 4.8 करोड़ टन के बीच रहता है।


Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 फीसदी बढ़कर 1,78,083 इकाई रही है. पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 वाहन बेचे थे. मई में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 1,51,606 इकाई हो गई. पिछले साल समान महीने में यह 1,34,222 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: Tata motors की बिक्री मई में दो प्रतिशत घटकर 74,973 इकाई पर


Adani Enterprises

अदानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट ने स्वर्ण टोलवे में 100 फीसदी हिस्सेदारी और गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 56.8 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए MAIF के साथ शेयर खरीद समझौते को समाप्त कर दिया है. अडानी रोड ट्रांसपोर्ट ने अगस्त 2022 में MAIF इन्वेस्टमेंट्स इंडिया PTE लिमिटेड और MAIF इन्वेस्टमेंट्स इंडिया 3 PTE के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा