Stock Market Updates: बिकवाली के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Feb 22, 2023

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली दिख रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है। आज Sensex पर 213.58 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,459.14 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह Nifty पर 55.55 अंक यानी 0.31 फीसदी की टूट के साथ 17,771.15 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। BAJAJ-AUTO, TATACONSUM, DIVISLAB, COALINDIA, DRREDDY के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, ADANIPORTS, JSWSTEEL, BPCL, GRASIM जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। आज कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Mahindra & Mahindra

कंपनी ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल (MEAL) के साथ चार-पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित संपत्तियों के हस्तांतरण के लिए समझौता किया है। जिसके बाद MEAL को एक सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया जाएगा। M&M और British International Investment Plc दोनों ही दो किश्तों में MEAL में 1,925 करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे।


Wipro

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी Wipro ने नियुक्ति का इंतजार कर रहे नए कर्मचारियों के वेतन में लगभग 50 फीसदी तक कटौती की है। इंडस्‍ट्री पर नजर रखने वालों का कहना है कि विप्रो का फैसला वैश्विक स्तर पर व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और टेक्‍नोलॉजी कंपनियों के लिए चुनौतियों को दर्शाता है। विप्रो ने हाल में जिन उम्मीदवारों को 6.5 लाख रुपये सालाना की पेशकश की थी, अब उनसे पूछा है कि क्या उन्हें इसकी जगह 3.5 लाख रुपये का पैकेज मंजूर होगा।


Bharat Electronics

राज्य के स्वामित्व वाली रक्षा कंपनी ने एडवांस मिडियम कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट (AMCA) कार्यक्रम के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), DRDO के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 5वीं पीढ़ी का, मल्टी-रोल, ऑल वेदर फाइटर एयरक्राफ्ट है, जिसे हाई सर्विवैबिलिटी और स्टील्थ कैपेसिटी के साथ डिजाइन किया गया है।


LIC Housing Finance

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में अतिरिक्त 2.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में अतिरिक्त 2.03 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके साथ ही कंपनी में म्यूचुअल फंड हाउस की हिस्सेदारी 5.04 फीसदी से बढ़कर 7.07 फीसदी हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: Wikipedia का आरोप, साक पपिट ने Adani के बारे में अतिशयोक्ति भरी, झूठी बातें लिखीं

Zensar Technologies

निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने Zensar Technologies में अतिरिक्त 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से आईटी सेवा प्रबंधन कंपनी में अतिरिक्त 1.7529 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके साथ ही कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.2275 फीसदी हो गई, जो पहले 3.4745 फीसदी थी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी