Stock Market Update: शेयर बाजारों में आज गिरावट तेज, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Jul 07, 2023

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में आज तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 500 अंक टूट गया। Sensex 505.19 अंक यानी 0.77 फीसदी बढ़कर 65,280.45 अंक पर बंद, निफ्टी 165.50 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 19,331.80 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में मुनाफावसूली हावी रही। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरबल के अलावा सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी, इंफ्रा, इंडेक्स और एफएमसीजी सेक्‍टर में देखने को मिली है। वहीं एनर्जी, बैंकिग, IT शेयर दबाव में रहें। इस गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ डूब गए।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर TATAMOTORS के शेयर 3.68 फीसदी के उछाल के साथ, TITAN में 1.21 फीसदी, M&M में 0.79 फीसदी, SBILIFE में 2.17 फीसदी की CIPLA में 0.17 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIPORTS में 2.78 फीसदी, POWERGRID में 2.74 फीसदी, APOLLOHOSP में 2.49 फीसदी, INDUSINDBK में 2.34 फीसदी और NTPC में 2.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

 

इसे भी पढ़ें: Flipkart के मंच पर मिलेगी एक्सिस बैंक के व्यक्तिगत ऋण की सुविधा

भारतीय रुपया में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.22 पैसे मजबूत होकर 82.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता