Stock Market Update: बजट के भरोसे बाजार , सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Jan 31, 2023

कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। बजट 2023 पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए घरेलू सूचकांक मंगलवार को घाटे से उबर गए और हरे क्षेत्र में बंद हुए। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 49.49 अंक यानी 0.083 फिसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 13.20 अंक यानी 0.25 फिसदी की बढ़त के साथ 17662.15 पर बंद हुआ। आज ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी रही तो अडानी ग्रुप शेयरों और आईटी शेयरों में बिकवाली रही। यूएस में सेंट्रल बैंक की पॉलिसी के पहले ग्‍लोबल मार्केट भी कमजोर हुए, जिससे बाजार सेंटीमेंट पर असर पड़ा है। आज कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी कमजोर हुए हैं। वहीं ऑटो इंडेक्‍स में 2 फीसदी, मेटल में 1.5 फीसदी, रियल्‍टी में 1 फीसदी और निफ्टी बैंक में आधा फीसदी बढ़त देखने को मिली। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

 

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर SBIN के शेयर 3.48 फीसदी के उछाल के साथ, M&M में 3.41 फीसदी,  POWERGRID में 2.90 फीसदी, ULTRACEMCO में 2.84 फीसदी की ADANIPORTS में 2.73 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर BAJFINANCE में 2.29 फीसदी, TCS में 2.19 फीसदी, TECHM में 1.93 फीसदी, BRITANNIA में 1.86 फीसदी और HDFCLIFE में 1.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

इसे भी पढ़ें: Gautam Adani दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, तीन दिन में 36.1 अरब डॉलर स्वाहा


भारतीय रुपये में  बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.50 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.41 पैसे मजबूत होकर 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी