Share Market में रौनक लौटी, Sensex 800 अंक ऊपर उछला, निवेशकों की संपत्ति में हुआ करोड़ों का इजाफा

By रितिका कमठान | Nov 19, 2024

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को काफी अच्छी हुई है। मंगलवार को बाजार ने मंगल देखा है। निवेशकों की खरीददारी और शानदार ग्लोबल संकेतों को देखते हुए भारत में शेयर बाजार हरे निशान पर खुले है। शेयर बाजार में आई तेजी का नेतृत्व आईटी एनर्जी बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स कर रहे है। सेंसेक्स इस दौरान 78,000 के पार गया है। बीएसई सेंसेक्स में 725 अंकों का उछाल आया है। सेंसेक्स अब 78083 स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 227 अंकों की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 23,681 अंक पर कारोबार कर रहा है।

 

शेयर्स की ये है स्थिति

मंगलवार को कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। चार शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे है। जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली है उसमें टाटा मोटर्स 2.18 फीसदी, एनटीपीसी 2.17 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.55 फीसदी, इंफोसिस 1.47 फीसदी, टीसीएस 1.01 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.89 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.79 फीसदी, पावर ग्रिड 0.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 

 

निवेशकों की संपत्ति की बढ़ी

शेयर बाजार में आई रौनक के बाद निवेशकों की संपत्ति में शानदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर स्टॉक मार्केट कैप 432.96 लाख करोड़ रुपये पर है। बीते सत्र में ये स्तर 429.08 लाख करोड़ रुपये पर था। निवेशकों की संपत्ति में 3.88 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

प्रमुख खबरें

कैश बांटने के आरोपों पर विनोद तावड़े की सफाई, कार्यकर्ताओं के साथ कर रहा था मीटिंग, निष्पक्ष जांच हो

Deoband में बम धमाके के आरोपी और हिज्बुल आतंकी नजीर अहमद वानी को UP ATS ने Srinagar में धर दबोचा

Indian Army ने Chinar Women Empowerment Center पर शुरू किया Computer Training Program

खराब फॉर्म से जूझ रही Shefali Verma आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय वनडे टीम से बाहर