दुनिया भर के शेयर बाजारों का खस्ता हाल, सेंसेक्स 1800 और निफ्टी 10,000 अंक लुढ़का

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2020

मुंबई। शेयर बाजार में प्रमुख सेसेंक्स सूचकांक में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,800 अंकों से अधिक की भारी गिरावट हुई। दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 10,000 के स्तर से नीचे आ गया। इस दौरान दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ बंद, आरआईएल में तीन प्रतिशत का उछाल

शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82 पैसे टूट कर 74.50 पर आ गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार देर रात नए कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित किया और इसकी रोकथाम की तैयारियों को लेकर चिंता जताई।

इस घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 30 दिनों तक ब्रिटेन को छोड़कर सभी यूरोपीय देशों से लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट का रुख है। ब्रेंट क्रूड वायदा पांच प्रतिशत टूटकर 34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

इस सभी वैश्विक कारणों की चपेट में घरेलू शेयर बाजार भी आया और बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1821.27 अंक टूट गया। खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,652.54 अंक या 4.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,044.86 पर था। इसी तरह निफ्टी 486.75 अंक या 4.65 प्रतिशत गिरकर 9,971.65 पर आ गया। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 62.45 अंक और निफ्टी 6.95 अंक बढ़कर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद जानिए क्या रहा बाजार का हाल

सेंसेक्स के सभी शेयरों में घाटे के साथ कारोबार हो रहा था। टाटा स्टील में सबसे अधिक नौ प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और आरआईएल में भी बिकवाली देखी गई। इस दौरान एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही।

प्रमुख खबरें

Bengaluru Metro Update: टीटागढ़ से पहली चालक रहित ट्रेन साल के अंत या 2025 की शुरुआत तक चलने की उम्मीद

Shruti Haasan का Adivi Sesh से हुआ मनमुटाव? फिल्म Dacoit में सह-कलाकार को ज्यादा स्क्रीन महत्व दिए जाने से नराज हुई एक्ट्रेस?

अनमोलप्रीत सिंह का कारनामा, 35 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, यूसुफ पठान का ये रिकॉर्ड तोड़ा

राजस्थान: कोटा में बिहार का JEE उम्मीदवार फंदे से लटका मिला, इस साल की 17वीं आत्महत्या