नोएडा। भाजपा नेता शिव कुमार यादव व उनके अंगरक्षक बल्लीनाथ तथा रईसपाल की हुयी हत्या के मामले की जांच में उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य दल (एसटीएफ) को भी लगाया गया है। पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ मुख्यालय से उन्हें आदेश दिया गया है कि इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ भी काम करे। तिगरी गांव के पास बाइक पर सवार होकर आये चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भाजपा नेता शिव कुमार यादव, उनके अंगरक्षक बल्लीनाथ व रईसपाल की हत्या कर दी थी।