स्टीव स्मिथ कर रहे थे बाबर आजम को परेशान, पाक बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा हाथ जोड़ने लगा कंगारू बल्लेबाज- Video

By Kusum | Dec 29, 2023

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन खत्म हुआ। पाकिस्तान को अंत में 79 रनों से हार झेलनी पड़ी। वहीं इस मुकाबले के दौरान  जब बाबर आजम बैटिंग कर रहे थे, तो स्लिप में फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ उन्हें कुछ परेशान कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में जारी ये टेस्ट सीरीज अभी तक पाकिस्तान के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान बबार आजम के लिए अच्छी नहीं रही। मेलबर्न टेस्ट में बाबर पहली पारी में 1 रन बनाकर जबकि दूसरी पारी में 41 रन बनाकर आउट हुए। 

 

 पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33 ओवर हो चुके थे और बाबर के साथ क्रीज पर उस समय साउद शकील थे। बाबर थोड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और जब गेंद का सामना करने के लिए गार्ड लेकर तैयार हो रहे थे। तो स्मिथ उन्हें पीछे से कुछ कह रहे थे। बाबर एकदम से पीछे मुड़े और स्मिथ को बैट देकर मानो ये कह रहे थे कि आओ तुम ही बैटिंग कर लो, जिसके बाद स्मिथ ने बाबर के हाथ जोड़ लिए हैं। 


हालांकि, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 264 रनों पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 262 रन बनाए और पाकिस्तान दूसरी पारी में 237 रनों पर ऑलआउट हो गया। पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद ने 60 रनों की पारी खेली। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा