आईपीएल ने एकदिवसीय क्रिकेट की तैयारी में मदद की: स्मिथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2019

बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को यहां कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से उन्हें 50 ओवर के प्रारूप के विश्व कप की तैयारी में काफी मदद मिली है। स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाये जाने के बाद एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिए दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वदेश लौटने से पहले KXIP पर बरसे डेविड वॉर्नर, राशिद भी चमके

रायल चैलेजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर राजस्थान रायल्स के इस कप्तान ने कहा, ‘‘निजी तौर पर मेरे लिए आईपीएल मैदान में समय बिताने के साथ मजबूत विरोधी टीमों और शानदार खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है टी20 क्रिकेट आपको 50 ओवर के क्रिकेट के लिए तैयार करता है। पिछले दो साल से एकदिवसीय क्रिकेट को जिस तरह से खेला जा रहा है उससे लगता है कि वह टी20 क्रिकेट का विस्तारित संस्करण है।’’

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियन्स को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ लौटे ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘तैयारियों की दृष्टि से मैं सहज हूं। मैं घर (ऑस्ट्रेलिया) जा रहा हूं और वहां न्यूजीलैंड के साथ तीन अभ्यास मैच हैं। इंग्लैंड में भी हमें दो अभ्यास मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। तैयारी के लिए काफी समय है।’

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा