स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन: पुलिस की गोलीबारी में एक और की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2018

तूतीकोरिन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रदर्शनकारियों पर आज फिर हुई पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कुछ अन्य घायल हो गये। मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई में 10 लोगों की जान चली गयी थी। मंगलवार को हुई प्रदर्शनकारियों की मौत से नाराज लोग आज अन्नानगर में सड़कों पर उतर आये और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया। इस पर पुलिस ने गोलियां चलायीं।

 

गोलीबारी में मारे गये व्यक्ति का शव और घायलों को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोग प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर वेदांता ग्रुप के इस तांबा संयंत्र को बंद करने की मांग को लेकर 100 से अधिक दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी