सेना के स्टोर से पतंजलि के आंवला रस की ब्रिकी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017

देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए उपभोक्ता उत्पादों की खुदरा ब्रिकी करने वाले कैंटीन स्टोर डिपार्टमेट (सीएसडी) ने पतंजलि आयुर्वेद के आंवला रस के एक बैच की ब्रिकी निलंबित कर दी है। यह आंवला रस एक प्रयोगशाल के परीक्षण पर खरा नहीं उतरा जिसके बाद सीएसडी ने उक्त कदम उठाया है। वहीं योग गुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने संपर्क करने पर कहा कि उसका आंवला रस एक औषधीय उत्पाद है और यह पूरी तरह से सेवन योग्य है।

 

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद का आवंला रस का पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, कोलकाता में परीक्षण किया गया। परीक्षण ‘विफल’ होने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रक्रिया के तहत सीएसडी ने इस उत्पाद के एक बैच विशेष की ब्रिकी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात